
WhatsApp का नया फीचर लॉन्च – अब एक क्लिक में देख सकेंगे सारे अनपढ़े मैसेज
WhatsApp का नया फीचर लॉन्च – अब एक क्लिक में देख सकेंगे सारे अनपढ़े मैसेज
WhatsApp यूजर्स के लिए AI बेस्ड नया फीचर आ रहा है। जिसका नाम Quick Recap होगा। इस फीचर के जरिए यूजर्स को ग्रुप या पर्सनल चैट में ढेर सारे अनरीड मैसेज खोलकर पढ़ने की जरूरत नहीं होगी। Meta के मुताबिक, इस फीचर में न्यू टेक्नोलॉजी का यूज किया गया है, जिसे (Private Processing) प्राइवेट प्रोसेसिंग का नाम दिया गया है। इसमें आप जब किसी चैट में “Unread Messages” पर क्लिक करेंगे तो Meta AI उस चैट के अनरीड मैसेज का एक Message Summaries दिखाएगा। इसका मतलब है कि अब आपको हर एक मैसेज अलग से पढ़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यानि कि अब आपको हर एक मैसेज अलग से पढ़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी। Quick Recap फीचर से आप जल्दी यह जान पाना अब आसान हो गया है कि बातचीत में क्या कहा गया था।
प्राइवेट रहेंगी आपकी चैट
WhatsApp के मुताबिक, यूजर एक साथ 5 अनरीड मैसेज को सेलेक्ट कर सकते हैं। इस फीचर को वाट्सऐप ऐप के ऊपर दिए गए तीन डॉट्स वाले मैन्यू में जोड़ा गया है। आप क्विक रिकैप वाले ऑप्शन में जाकर उन सभी मैसेज को सेलेक्ट कर सकते हैं। इसके बाद स्क्रीन पर आपको उन चैट्स की समरी दिखाई देने लगेगी। बता दें कि WhatsApp का यह AI बेस्ड नया फीचर ऑप्शनल है। यूजर्स चाहें तो इसे डिफॉल्ट ऑफ भी कर सकते हैं। WhatsApp ने इस लेटेस्ट मैसेज की शुरुआत सबसे पहले अमेरिकी यूजर्स के लिए इंग्लिश लैंग्वेज में जारी किया है। बहुत जल्द ही इसे और भी देशों में दूसरी लैंग्वेज में जारी किया जाएगा।
क्या खास है WhatsApp के नय फीचर में?
इसे Trusted Execution Environment (TEE) के साथ तैयार किया है, जो सेफ्टी के लिहाज से एक सेफ सिस्टम है। सेफ इसलिए है क्योंकि इसमें तीन लेयर की सिक्योरिटी दी गई है: Confidential Processing, Enforceable Guarantees, और Verifiable Transparency. इन तीन लेयर की सिक्योरिटी का मतलब है कि जब आप AI से चैट करते हैं, तब आपका डेटा न ही किसी और के पास जाता है, न Meta के पास। सब कुछ प्राइवेट क्लाउड में होता है। आपकी प्राइवेसी रहेगी पूरी तरह सेफ, न चैट Meta पढ़ेगा, न कोई और।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!