
Reliance Industries Results: Jio ने चौंकाया, मुनाफा 78% बढ़ा, नतीजों से गदगद हुए मुकेश अंबानी
अरबपति मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड (RIL) ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (Q1FY26) में शानदार प्रदर्शन किया है। कंपनी ने बताया कि उनके नेट प्रॉफिट में 76 फीसदी का उछाल आया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने बताया कि उनकी कंपनी ने वित्त वर्ष 2026 की शुरुआत मजबूत और हर तरफ से बेहतर प्रदर्शन के साथ की है। बता दें कि रिलायंस रिटेल का रेवेन्यू बढ़कर 84,171 करोड़ रुपए हो गया है। जो पिछले साल इस तिमाही में 17,445 करोड़ रुपए था। वहीं EBITDA भी पिछले साल की तुलना में काफी बढ़ा है। EBITDA में 15.4% की बढ़ोतरी हुई है जो 44,961.2 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। यही कारण है कि जियोएयरफाइबर अब दुनिया की सबसे बड़ी फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस {FWA }सर्विस बन गई है। इतना ही नहीं मुकेश अंबानी की जियो ने 200 मिलियन (20 करोड़) 5G सब्सक्राइबर का आंकड़ा पार कर लिया है। इसके साथ ही इसके होम ब्रॉडबैंड कनेक्शन भी 2 करोड़ से ज्यादा हो गए हैं।
नई सर्विस का विस्तार कर रहा जियो
अब अपने यूज़र्स के लिए अगली जनरेशन की डिजिटल सर्विसेज़ लेकर आ रहा है — जैसे JioGames Cloud और JioPC। इन सेवाओं के ज़रिए जियो का मकसद न सिर्फ भारत में डिजिटल एक्सपीरियंस को बेहतर बनाना है, बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को भी हर घर तक पहुंचाना है। इसके साथ ही यह देश में AI को भी बढ़ाने में मदद करेगा। रिलायंस जियो इंफोकॉम के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा कि वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में जियो ने एक बड़ा मुकाम हासिल किया है। अब 5G ग्राहकों की संख्या 20 करोड़ से अधिक हो गई है और होम सर्विस के ग्राहकों की संख्या 2 करोड़ से पार हो गई है। वहीं रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर ईशा अंबानी ने कहा कि रिलायंस रिटेल ने अच्छा प्रदर्शन किया है। आगे उन्होनें कहा कि हम बेहतर प्रोडक्ट देने पर लगातार ध्यान दे रहे हैं। हम नई तकनीक और अलग तरह के प्रोडक्ट्स में भी निवेश कर रहे हैं, ताकि हम अपने ग्राहकों को बेहतर सेवा दे सके और तेजी से बढ़े।
नतीजों से गदगद हुए मुकेश अंबानी
रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड (RIL) ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में जबरदस्त प्रदर्शन किया है, और इसके चलते कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी भी बेहद संतुष्ट और उत्साहित नजर आ रहे हैं। मुकेश अंबानी ने कहा, 2026 की पहली तिमाही में कंपनी का कुल EBITDA पिछले साल की तुलना में काफी बढ़ोतरी हुई है, जबकि इस दौरान दुनिया भर की आर्थिक स्थिति में काफी उतार-चढ़ाव रहा था।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!