Dark Mode
  • Friday, 08 August 2025
ट्रंप के टैरिफ बम का PM Modi ने दिया जवाब

ट्रंप के टैरिफ बम का PM Modi ने दिया जवाब

Tariff Bomb : ट्रंप के टैरिफ बम का PM Modi ने दिया जवाब, जानिए ट्रंप के टैरिफ बम से कैसे निपटेगा भारत

अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर टैरिफ बम फोड़ा है। ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी का टैरिफ लगाने का फैसला किया है। डोनाल्ड ट्रंप से मिले इस झटके के बाद से भारत में हलचल मच गई है। बता दें कि टैरिफ का असर सीधे तौर पर भारत के निर्यात के साथ-साथ आम उपभोक्ताओं पर भी पड़ सकता है। यह टैरिफ दो चरणों में लागू होगा, पहला चरण 7 अगस्त से शुरू होगा, जिसमें 25% टैरिफ लगेगा। वहीं दूसरा चरण 27 अगस्त से लागू होगा। यानि कि अब भारत पर कुल 50 फीसदी टैरिफ लागू होगा। डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर रूस की मदद करने का आरोप लगाया है। डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि भारत रूस से तेल खरीदकर उसे बाजार में बेच रहा है और मुनाफा कमा रहा है। इसके साथ ही ट्रंप ने कहा कि भारत हमारे साथ काफी व्यापार करता है, लेकिन हम उसके साथ बहुत कम व्यापार करते हैं, क्योंकि वह हम पर भारी शुल्क लगाता है। यही कारण है कि हमने भारत पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैक्स लगाने का फैसला किया है। इतना ही नहीं ट्रंप का यह भी कहना है कि अगर भारत ने कोई जवाब दिया तो वे टैरिफ को और भी बढ़ा देंगे। ट्रंप के इस फैसले के बाद अमेरिका और भारत के रिश्तों में काफी खटास आ चुकी है, और यह अमेरिका-भारत के रिश्तों के लिए एक अहम मोड़ माना जा रहा है। भारत सरकार की तरफ से अमेरिका के इस फैसले को अनुचित बताया गया है। पीएम मोदी ने ट्रंप के टैरिफ बम का तगड़ा जवाब दिया है।

पीएम का ट्रंप के टैरिफ को जवाब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए 50 प्रतिशत टैरिफ पर जवाब दिया है। उन्होंने दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, "भारत के लिए किसानों का हित हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। भारत अपने किसानों के हितों के खिलाफ कभी भी समझौता नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि मुझे व्यक्तिगत तौर पर बहुत बड़ी कीमत पड़ेगी, लेकिन भारत इसके लिए तैयार हैं। हम किसानों की ताकत को देश की प्रगति का आधार मानतें हैं। इसलिए हम किसानों की आय बढ़ाने और आजीविका के नए स्रोत बनाने की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं।" प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह बयान ट्रंप का भारतीय सामान पर 25 फीसदी टैक्स लगाने के जवाब के तौर पर देखा जा रहा है।

रूस पर भी बढ़ सकता है दबाव

भारत रूस से तेल खरीदने वाले सबसे बड़े देशों में से एक है। ट्रंप ने रूस को भी यह चेतावनी दी है कि अगर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन में युद्ध समाप्त करने के लिए आवश्यक कदम नहीं उठाते हैं, तो अमेरिका रूस पर और ज्यादा आर्थिक प्रतिबंध लगाएगा। रूस के साथ उसके सहयोगियों को भी इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। साफतौर पर यह प्रतिबंध रूस के तेल और ऊर्जा उद्योग को निशाना बनाने के लिए लगाया गया है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!