Dark Mode
  • Saturday, 13 December 2025
थाना केशव पुरम पुलिस ने दो स्नैचर्स को दूसरी वारदात से पहले ही दबोचा, मोबाइल बरामद

थाना केशव पुरम पुलिस ने दो स्नैचर्स को दूसरी वारदात से पहले ही दबोचा, मोबाइल बरामद

नई दिल्ली
थाना केशव पुरम की गश्त टीम ने सतर्कता दिखाते हुए दो ऐसे छीना-झपटी करने वालों को गिरफ्तार किया है, जो एक ही दिन दूसरी वारदात करने की फिराक में थे। पकड़े गए आरोपियों की पहचान विकास गंगवार उर्फ अमित (25) और अरमान उर्फ गब्बर (27) के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके कब्जे से शिकायतकर्ता का छीना गया मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल दुपहिया वाहन भी बरामद कर लिया है।
पुलिस के अनुसार शिकायतकर्ता अरुण कुमार ने 08 दिसंबर की रात लगभग 11:20 बजे बताया था कि वह लॉरेंस रोड स्थित अपने कार्यस्थल से लौट रहे थे। इसी दौरान दो युवक दुपहिया वाहन पर आए और उनका मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए। शिकायत के आधार पर थाना केशव पुरम में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

घटना की जानकारी मिलते ही सहायक पुलिस आयुक्त सत्येंद्र कुमार और थाना प्रभारी केशव पुरम ने क्षेत्र में गश्त कर रही टीमों को सतर्क करते हुए संदिग्ध दुपहिया वाहन पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए। उसी शाम हेड कांस्टेबल अमित और कांस्टेबल राम किशोर लॉरेंस रोड पर गश्त कर रहे थे, जब उन्हें दो युवक उसी तरह के वाहन पर तेज गति से जाते दिखे। संदेह होने पर पुलिस ने तुरंत पीछा किया और ब्रिटानिया फैक्ट्री के पास दोनों को पकड़ लिया।
पूछताछ में दोनों ने सुबह की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की। उन्होंने यह भी बताया कि वे दोबारा आसान शिकार की तलाश में निकले थे ताकि दूसरी छीना-झपटी भी कर सकें। जांच में यह तथ्य सामने आया कि विकास गंगवार उर्फ अमित थाना अशोक विहार का घोषित बदमाश है और स्नैचिंग व चोरी जैसे 17 मामलों में पहले भी शामिल रहा है। जबकि अरमान के खिलाफ कोई पुराना आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है।
पुलिस के अनुसार दोनों जल्दी पैसा कमाने की लालच में अपराध की राह पर चल पड़े थे। आरोपियों की अन्य मामलों में संभावित संलिप्तता की भी जांच जारी है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!