Dark Mode
  • Saturday, 13 December 2025
हुमायूं कबीर को मिली जान से मारने की धमकियां

हुमायूं कबीर को मिली जान से मारने की धमकियां

हैदराबाद से बुलाई सुरक्षा टीम, हाई कोर्ट भी जाएंगे
कोलकाता। मुर्शिदाबाद जिले के रेजीनगर में 6 दिसंबर को टीएमसी के निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने अयोध्या की बाबरी मस्जिद के मॉडल पर आधारित नई मस्जिद का शिलान्यास किया। मस्जिद निर्माण का दावा तीन साल में पूरा होने का है और इसका कुल बजट लगभग 300 करोड़ रुपये बताया गया है। कार्यक्रम में सऊदी मौलवियों की मौजूदगी और 60,000 पैकेट बिरयानी का इंतजाम किया गया। समर्थकों ने सिर पर ईंटें रखकर जुलूस निकाला और अल्लाहु अकबर के नारे लगाए। इलाके में सुरक्षा के लिए प्रशासन ने रेजीनगर और बेलडांगा को हाई-सिक्योरिटी जोन घोषित किया। हुमायूं कबीर को राज्य के बाहर से लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। इसके मद्देनजर उन्होंने हैदराबाद से 8 निजी सुरक्षाकर्मी बुलाई हैं। कबीर ने कहा कि वे खुद डरे नहीं हैं, लेकिन अपने समर्थकों की सलाह पर सुरक्षा बढ़ा रहे हैं। उन्होंने राज्य और केंद्र सरकार, पुलिस के अलावा कलकत्ता हाईकोर्ट से केंद्रीय सुरक्षा बल की मांग करने की योजना भी बनाई है। शिलान्यास के बाद टीएमसी ने हुमायूं कबीर को निलंबित कर दिया। भाजपा ने इसे सांप्रदायिक ध्रुवीकरण का प्रयास बताते हुए ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधा। कबीर का कहना है कि यह एक धार्मिक आयोजन है और इसमें कोई राजनीतिक उद्देश्य नहीं है। उन्होंने विधानसभा में इस्तीफा देने से इनकार किया और टीएमसी ने उनकी सीटिंग व्यवस्था बदल दी। कुछ लोगों ने निर्माण रोकने के लिए कोलकाता हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, लेकिन कोर्ट ने हस्तक्षेप से इनकार किया और शांति बनाए रखने की जिम्मेदारी राज्य सरकार पर छोड़ दी।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!