Dark Mode
  • Saturday, 13 December 2025
50 करोड़ की ठगी करने वाला फर्जी CA राकेश भभूतमल कोर्ट परिसर से गिरफ्तार

50 करोड़ की ठगी करने वाला फर्जी CA राकेश भभूतमल कोर्ट परिसर से गिरफ्तार

रायपुर। पांच साल से फरार चल रहे बड़े ठग राकेश भभूतमल को एसीबी–ईओडब्ल्यू ने बुधवार शाम कोर्ट परिसर से हिरासत में ले लिया। स्वयं को चार्टर्ड अकाउंटेंट बताकर वह लोगों के आधार और पैन कार्ड हासिल करता था और उनके नाम पर लोन निकालकर भारी भरकम मुनाफा देने का लालच देता था। अब तक वह करीब 50 करोड़ की ठगी कर चुका है। राकेश भभूतमल के खिलाफ 2021 से 2023 के बीच रायपुर के मौदहापारा, कोतवाली, सिविल लाइंस थाने सहित राजनांदगांव और दुर्ग में 12 से ज्यादा एफआईआर दर्ज हैं। बुधवार को वह अपने गिरफ्तारी वारंट को निरस्त कराने कोर्ट पहुंचा था, जिसकी सूचना मिलते ही एसीबी–ईओडब्ल्यू की टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे हिरासत में ले लिया।एसीबी–ईओडब्ल्यू ने उससे पूछताछ शुरू कर दी है। आज उसे औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर रिमांड पर लेने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!