2015 से फैशन की सुई तक नहीं हिली है, फैशन जहां था, वहीं वैसा ही है
-फैशन को लेकर मस्क हैरान, रोजमर्रा जिंदगी में भी लाना चाहते हैं नयापन
वाशिंगटन,। इस साल नवंबर तक के दुनिया के दस सबसे अमीर लोगों की सूची में एलन मस्क करीब 500 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ सबसे ऊपर हैं। वह कई पॉडकास्ट शोज का हिस्सा भी रहते हैं। एलन मस्क काफी स्टाइलिश हैं और वह जो भी पहनते हैं, उन पर काफी फबता है। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में मॉडर्न फैशन को लेकर कहा है कि आज का फैशन एक तरह से स्थिर हो गया है और इसमें सालों से कोई बड़ा बदलाव नहीं आया है। अपनी इस बात को सही तरह से समझाने के लिए उन्होंने अपने बेटे का उदाहरण दिया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एलन मस्क का मानना है 2015 से फैशन की सुई तक नहीं हिली है यानी फैशन जहां था, वहीं है। उन्होंने कहा कि फैशन की दृष्टि से हमें डेवलप होना चाहिए। मेरे बेटे सैक्सन ने एक बार मुझसे पूछा था, सब कुछ 2015 जैसा ही क्यों दिखता है? अगर आप 2015 और 2025 की किसी तस्वीर को देखें तो कपड़ों की स्टाइल बिल्कुल एक जैसी है। एलन मस्क ने अपनी बात रखते हुए कहा कि 1960, 1970, 1980 और 1990 के फैशन ने अपनी एक अलग पहचान बनाई थी और हर फैशन का अपना एक स्पेसिफिक स्टाइल था जिसे दूर से ही पहचाना जा सकता था, लेकिन आज के समय में सबकुछ एक जैसा है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!