अदाणी ग्रीन ने टीएनएफडी ढांचे को अपनाया
नई दिल्ली । अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीएल) ने प्रकृति-संबंधी वित्तीय प्रकटीकरण (टीएनएफडी) ढांचे को अपनी मुख्य स्थिरता रणनीति में शामिल किया है। यह वैश्विक, विज्ञान-आधारित ढांचा कंपनियों को प्रकृति-संबंधी जोखिम और अवसरों की पहचान, प्रबंधन और प्रकटीकरण में मदद करता है। कंपनी ने इंडिया बिजनेस बायोडायवर्सिटी इनीशिएटिव (आईबीबीआई) पर हस्ताक्षर किए हैं। एजीएल ने 2030 तक जैव विविधता में ‘नो नेट लॉस’ सुनिश्चित करने और परियोजना स्थलों पर 2.786 करोड़ पेड़ लगाने की योजना बनाई है। एजीएल के पास वर्तमान में 16.5 गीगावाट से अधिक की क्षमता है, जो भारत में सबसे बड़ी है और 12 राज्यों में फैली है। कंपनी का लक्ष्य है 2030 तक 50 गीगावाट क्षमता हासिल करना। एजीएल के सीईओ आशीष खन्ना ने कहा कि प्रकृति कंपनी की वृद्धि का केंद्र है और टीएनएफडी अपनाकर नवीकरणीय ऊर्जा और मजबूत पारिस्थितिकी तंत्र के अवसरों की पहचान हो रही है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!