Dark Mode
  • Friday, 08 August 2025
राजधानी दिल्ली में अगले हफ्ते बारिश की संभावना

राजधानी दिल्ली में अगले हफ्ते बारिश की संभावना

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में सुबह न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 3 डिग्री अधिक है। आईएमडी ने यह जानकारी दी। आईएमडी ने बताया कि दिल्ली में अधिकतम तापमान 23.1 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक था। आईएमडी के मुताबिक अगले हफ्ते दिल्ली में बारिश की संभावना है। विभाग ने बताया कि 23 और 24 जनवरी को पंजाब हरियाणा दिल्ली और पश्चिमी यूपी में तेज सतही हवाएं चल सकती हैं।

आईएमडी ने दिल्ली हरियाणा और चंडीगढ़ के लिए पूर्वानुमान लगाया है कि 23 जनवरी को छिटपुट स्थलों पर हल्की बारिश हो सकती है और 24 से 27 जनवरी के बीच विस्तृत क्षेत्र में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती हैं। मौसम विज्ञान कार्यालय ने बताया कि आमतौर पर आसमान साफ रहेगा और न्यूनतम व अधिकतम तापमान क्रमश: 10 डिग्री और 23 डिग्री के आसपास रह सकता है।

आईएमडी ने बताया कि अगले 5 दिनों में यूपी को शीत लहर से राहत मिलेगी। आईएमडी ने कहा कि अन्य सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के 26 जनवरी तक पश्चिमी हिमालीय क्षेत्र के प्रभावित करने की आशंका है और इसका प्रभाव 23 से 25 जनवरी को पश्चिमोत्तर के मैदानों पर देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के मुताबिक इसके प्रभाव से जम्मू-कश्मीर लद्दाख हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 20 से 22 जनवरी के बीच हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश और बर्फबारी हो सकती है।

 

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!