Dark Mode
  • Saturday, 13 December 2025
अपूर्व लाखिया की फिल्म बैटल ऑफ गलवान में नजर आएंगे सलमान

अपूर्व लाखिया की फिल्म बैटल ऑफ गलवान में नजर आएंगे सलमान

मुंबई । बॉलीवुड स्टार सलमान खान अपूर्व लाखिया की फिल्म बैटल ऑफ गलवान में नजर आएंगे। सुपर स्टार पहली बार बड़े पर्दे पर एक रियल लाइफ बेस्ड किरदार प्ले करते नजर आएंगे। सलमान के साथ चित्रांगदा सिंह भी नजर आएंगी हैं, जिन्होंने हाल ही में सुपरस्टार संग काम करने पर बात की।
एक इंटरव्यू में चित्रांगदा ने सलमान के साथ फिल्म बैटल ऑफ गलवान में काम करने का एक्सपीरियंस साझा किया। ये पहला मौका है जब चित्रांगदा की जोड़ी सलमान संग बनी है। इसमें वो उनकी पत्नी का किरदार निभा रही हैं। एक्ट्रेस ने बताया, एक एक्टर के तौर पर हम सिर्फ स्क्रिप्ट में लिखी चीजों को ही निभा सकते हैं। लेकिन हमसे हमेशा कुछ ज्यादा करने की उम्मीद की जाती है। सलमान के साथ, इंप्रोवाइजेशन की काफी गुंजाइश रहती है। उन्हें अपने अंदाज में एक्टिंग करना पसंद है, इसलिए सेट पर कई सीन्स अचानक और बिना किसी प्लानिंग के ही फिल्माए गए। उनका इतना बड़ा नाम है, मैं उनके लेवल तक पहुंचने की पूरी कोशिश कर रही हूं। चित्रांगदा ने आगे अपने किरदार पर बात करते हुए कहा, एक्शन फिल्मों में इमोशनल एंकर बनना बहुत जरूरी होता है।
भले तुम्हारा रोल छोटा सा क्यों ना हो, लेकिन तुम्हें उसमें चमकना चाहिए। अगर तुमने बढ़िया काम कर दिया, चाहे सिर्फ पांच मिनट का रोल हो, लोग तुम्हें याद रखेंगे और यही असल में मायने रखता है। अंत में चित्रांगदा ने बैटल ऑफ गलवान फिल्म करने पर कहा, आर्मी बैकग्राउंड से आने की वजह से ये फिल्म मेरे बहुत करीब है। ये एक बहुत जरूरी कहानी है और इसमें हिस्सा बनने का मौका मिला, इसके लिए खुद को बहुत खुशकिस्मत मानती हूं।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!