Dark Mode
  • Saturday, 13 December 2025
रविवार को अंडर19 में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से, जीत को लेकर दोनों टीमें उत्साहित

रविवार को अंडर19 में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से, जीत को लेकर दोनों टीमें उत्साहित

नई दिल्ली,। अंडर 19 एशिया कप 2025 का 5वां मुकाबला रविवार को भारत-पाकिस्तान के बीच दुबई के आईसीसी अकैडमी ग्राउंड पर खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमें अपना-अपना पिछला मुकाबला बड़े अंतर से जीतकर यहां पहुंची हैं, ऐसे में दोनों टीमों के खिलाड़ियों काफी उत्साह है। भारत ने यूएई को 234 रनों से तो पाकिस्तान ने मलेशिया को 297 रनों से हराया। भारत के लिए पहले मैच में वैभव सूर्यवंशी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 171 रन बनाए, वहीं पाकिस्तान के लिए समीर मिन्हास चमके जिन्होंने 177 रनों की धुआंधार पारी खेली। भारत बनाम पाकिस्तान मैच में इन दोनों ही खिलाड़ियों पर सभी की नजरें रहेंगी।

भारत की टीम इस प्रकार है- आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, आरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), खिलान पटेल, दीपेश देवेन्द्रन, किशन कुमार सिंह, हेनिल पटेल, कनिष्क चौहान, हरवंश पंगालिया, उधव मोहन, नमन पुष्पक, युवराज गोहिल
वहीं पाकिस्तान टीम इस प्रकार है- फरहान यूसुफ (कप्तान), अहमद हुसैन, हमजा जहूर (विकेटकीपर), उस्मान खान, समीर मिन्हास, अली हसन बलूच, हुजैफा अहसन, नकाब शफीक, दानियाल अली खान, मोहम्मद सय्याम, अली रजा, मोमिन कमर, अब्दुल सुभान, मोहम्मद हुजैफा, मोहम्मद शायान शामिल हैं।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!