Dark Mode
  • Saturday, 13 December 2025
भारत-दक्षिण अफ्रीका दूसरा टी20 आज

भारत-दक्षिण अफ्रीका दूसरा टी20 आज

मुल्लांपुर । भारतीय टीम गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यहां होने वाले दूसरे टी20 क्रिकेट मुकाबले को जीतकर सीरीज में अपनी बढ़त 2-0 करने के इरादे से उतरेगी। भारतीय टीम ने पहले टी20 को आसानी से जीत लिया था। वहीं दक्षिण अफ्रीका का लक्ष्य ये मैच जीतकर सीरीज में बराबरी करना रहेगा। ऐसे में दोनो ही टीमें यहां जीत क लिए पूरी ताकत लगा देंगी। भारतीय टीम अगले साल होने वाले विश्वकप से पहले इस मैच मैच के साथ ही सीरीज के बचे हुए मैच भी जीतना चाहेगी।
इस मैदान पर बड़े स्टैंड नहीं होने की वजह से यहां ओस का प्रभाव कम होता है। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को अधिकतर लाभ हुआ है। इस मैदान पर 200
रनों तक का स्कोर बनाना भी कठिन होता है। यहां तेज गेंदबाज प्रभावी रहे हैं।
इस मैच के लिए भारतीय टीम शायद ही अधिक बदलाव करे। पिच अगर सूखी रही तो तेज गेंदबाज अर्शदीप की जगह स्पिनर कुलदीप यादव को उतारा जा सकता है। इसके अलावा इस मैच में गेंदबाजी के साथ ही निचले क्रम पर बल्लेबाजी बेहतर करने के लिए हर्षित राणा को भी उतारा जा सकता है। . इस स्टेडियम में यह पुरुष क्रिकेट टीम का पहला अंतरराष्ट्रीय मैच है। वहीं इस मैच में पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (पीसीए) 2011 विश्व कप के हीरो रहे युवराज सिंह और 2025 महिला विश्व कप विजेता टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर के नाम पर दो स्टैंड शुरु करेगी।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!